जनसुराज के पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी
सकरा के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने पंचायत अध्यक्षों की सूची बुधवार को जारी की। इसमें विभिन्न पंचायतों के लिए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, जैसे सकरा वाजिद में अनमोल ठाकुर और मड़वन में मो....

सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने बुधवार को पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी की है। सकरा वाजिद में अनमोल ठाकुर, सकरा फरीदपुर में राजीव कुमार गुप्ता, मड़वन में मो. नेहाल, रूपनपट्टी में अमरजीत कुमार मिश्रा, रामपुर में कृष्ण अजय पासवान, बिशनपुर बघनगरी में सुरेश महतो, बाजी बुजुर्ग में मो. इम्तियाज, गनीपुर बेझा में महेश पासवान, पैगंबरपुर में प्रभात सिंह, कटेसर में गुड्डू कुमार, राजापाकड़ में विशाल कुमार, बेरूआडीह में मो. शाहीन, बरियारपुर में सचिन कुमार, खालिक नगर गौरीहर में अजय सहनी, भारथीपुर में राकेश कुमार, केशोपुर में मुकेश पोद्दार, मझौलिया में मंजीत कुमार, सरमस्तपुर में सुनील कुमार राय, हरलोचनपुर में विश्वजीत शर्मा, दुबहा में रंजन कुमार, डिहुली इसहाक में सुनील कुमार, रघुनाथपुर दोनमा में मनोज कुमार, रामपुरमनी में सुनील कुमार, चंदनपट्टी में वरुण कुमार चौधरी को पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।