Police Arrest Ganja Carriers at Muzaffarpur Junction Court Sends Them to Judicial Custody जंक्शन से गिरफ्तार दो गांजा कैरियर को भेजा गया जेल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Arrest Ganja Carriers at Muzaffarpur Junction Court Sends Them to Judicial Custody

जंक्शन से गिरफ्तार दो गांजा कैरियर को भेजा गया जेल

मुजफ्फरपुर में रेल थाना पुलिस ने जंक्शन से गांजा कैरियर सीजन यादव और कोमल कुमारी को गिरफ्तार किया। उन्हें विशेष एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रविवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 21 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
जंक्शन से गिरफ्तार दो गांजा कैरियर को भेजा गया जेल

मुजफ्फरपुर। रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने जंक्शन से गिरफ्तार गांजा कैरियर सीजन यादव व कोमल कुमारी को सोमवार को विशेष एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया। साथ ही मामले से संबंधित एफआईआर व मादक पदार्थ से संबंधित साक्ष्य पेश किए। सुनवाई के बाद विशेष कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मालूम हो कि, रविवार को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म एक से गांजा सहित कैरियर को पकड़ा था। इनके पास से 19 बंडल में 19 किलो गांजा बरामद हुआ था। बाजार में इसकी कीमत 2.85 लाख रुपये आंकी गई है। बताया जाता है कि दोनों को गोरखपुर तक गांजा की खेप को पहुंचाने के लिए पांच-पांच हजार रुपये मुंगेर की विभा देवी ने दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।