करजा से चोरी के मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
मड़वन। एक संवाददाता करजा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप बीते 18 फरवरी

मड़वन। एक संवाददाता करजा थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप बीते 18 फरवरी की सुबह मोबाइल छिनतई मामले में पुलिस ने मंगलवार की रात एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह तुर्की थाना क्षेत्र के मो. लतीफ का बेटा समीर आलम है। उसकी सुपना में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। वह चोरी का मोबाइल खरीद-बिक्री करता था। पूछताछ में उसने छिनतई का मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की है। गौरतलब है कि 18 फरवरी की सुबह खरौना निवासी मां-बेटे को बाइक सवार दो बदमाशों ने आंख में मिर्च पाउडर झोंककर गले से सोने की चेन, मोबाइल व पैसा छीन लिया था। करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए उक्त युवक चोरी का मोबाइल खरीद-बिक्री करता था। उसके पास से चार मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।