Police Search for Missing Pigs in Muzaffarpur Farmer Reports Theft शहर से गायब हो गए पांच सूअर, तलाश में सदर पुलिस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Search for Missing Pigs in Muzaffarpur Farmer Reports Theft

शहर से गायब हो गए पांच सूअर, तलाश में सदर पुलिस

मुजफ्फरपुर में भिखनपुरा निवासी राम सोगारथ मल्लिक ने पुलिस में पांच सूअरों की चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। सूअरों की कीमत दो लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने दारोगा को सीसीटीवी फुटेज खंगालने और गायब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
शहर से गायब हो गए पांच सूअर, तलाश में सदर पुलिस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवादाता। सदर थाने की पुलिस से गुम हो गए पांच सूअर की तलाश करने की गुहार लगाई गई है। इसको लेकर भिखनपुरा निवासी सूअर पालक राम सोगारथ मल्लिक ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कर सदर थानेदार अस्मित कुमार ने दारोगा कौशल किशोर सिंह को गुम हुए सूअरों की तलाश की जिम्मेवारी सौंपी है। दारोगा को खबड़ा इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया गया है।

शहर से लगातार सूअरों को गायब कर दिए जाने के कारण सूअर पालकों को भारी नुकसान हो रहा है। राम सोगारथ मल्लिक ने पुलिस को बताया है कि तीन मध्यम साइज और छोटा साइज का दो बच्चा सूअर गायब है। पांचों की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई है। पुलिस को बताया है कि उसके सूअरों की चोरी हुई है। नौ अप्रैल को अतरदह के पास केरमा निवासी करण धनुकर को 16 सूअर हांक कर ले जाते हुए देखा गया था। इसके बाद राम सोगारथ उसके घर पर गया। लेकिन, करण धनुकर मारपीट पर उतारू हो गया। राम सोगारथ ने पुलिस को बताया है कि करण धनुकर समेत तीन लोगों ने सूअर चोरी का गैंग बनाया है, जो शहर के सूअर पालकों के सूअर को हांक कर ले जाता है। उसे पटना के बाजार में बेच दिया जाता है। थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर सूअर का सुराग ढूंढा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।