माफियाओं पर नकेल के लिए एसएसपी ने बनाई रणनीति
मुजफ्फरपुर में पुलिस की अपराध संगोष्ठी में एसएसपी सुशील कुमार ने माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई। भूमि, मादक पदार्थ, शराब और गल्ला माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस की अपराध संगोष्ठी में बुधवार को एसएसपी सुशील कुमार ने माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की रणनीति बनाई। भूमि माफिया, मादक पदार्थ माफिया, शराब माफिया, गल्ला माफिया समेत हर तरह के माफियाओं पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थानेदारों को उनके क्षेत्र में सक्रिय माफिया की सूची और उनके आपराधिक इतिहास का ब्योरा बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट एवं पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहे माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए प्रथम चरण में अभियान चलेगा। इसके बाद उनकी संपत्ति का आकलन कर जब्ती की जाएगी। माफियाओं से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मुहिम चलेगी। गवाहों को समय से न्यायालय में प्रस्तुत कराकर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। इसके अलावा क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों के निष्पादन, लंबित वारंट एवं कुर्की के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया। पुलिस अधिकारियों को माफियाओं से साथ सांठगांठ नहीं रखने की सख्त हिदायत दी। शिकायत मिलने पर संबंधित पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। पिछले माह हुई घटनाओं में कार्रवाई की भी समीक्षा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।