नौवीं में नामांकन नहीं लेने की शिकायत
साहेबगंज के सितुआही वार्ड 12 में 50 बच्चों का नौवीं कक्षा में नामांकन नहीं हो रहा है। बच्चों ने बीडीओ से मदद मांगी है। रामपुर भिखनपुरा हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक ने शिक्षकों की कमी का हवाला दिया, जबकि...

साहेबगंज, हिसं। नगर परिषद क्षेत्र के सितुआही वार्ड 12 के आठवीं पास 50 बच्चों का नौवीं में नामांकन नहीं लिया जा रहा है। प्रियांशु कुमारी, दिलीप कुमार, सौरभ कुमार, आदित्य कुमार, अंजली कुमारी, उज्ज्वल कुमार, प्रज्ञा कुमार, हिमांशु कुमार आदि ने बताया ने बीडीओ को आवेदन देकर नामांकन कराने की मांग की है। ये सभी बच्चे उमवि सीतुआही से आठवीं कक्षा पास किए हैं। बच्चों ने बताया कि रामपुर भिखनपुरा नंबर वन हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने शिक्षकों की कमी की बात कह कर नामांकन नहीं लिये। वहीं, साहेबगंज हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक शशिभूषण प्रसाद ने पोषण क्षेत्र का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिये। इधर, बीडीओ मीनू कुमारी ने बताया कि बच्चों के हित में दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से बात की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।