मोबाइल देखते या बात करते पकड़े गए शिक्षक होंगे निलंबित
मुजफ्फरपुर में मोबाइल का उपयोग करते हुए पकड़े गए शिक्षकों को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है। मिडिल और हाई स्कूलों में स्थिति सुधारने के लिए यह सख्ती की गई है। सरकारी स्कूलों की जांच 9 अप्रैल से...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोबाइल देखते या बात करते हुए पकड़े गए शिक्षक निलंबित होंगे। डीईओ ने इसे लेकर निर्देश दिया है। मिडिल और हाई स्कूलों की खराब स्थिति पर यह सख्ती की गई है। बीते 9 अप्रैल से सरकारी स्कूलों की लगातार जांच कराई जा रही है। 12 बजे तक सभी शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों की जांच करने का निर्देश है। राज्य मुख्यालय से हर दिन एक बजे इसपर रिपोर्ट ली जा रही है। जांच में मोबाइल पर चैट करती पकड़ी गई मिडिल स्कूल मीनापुर की शिक्षिका पर बुधवार को कार्रवाई की गई है।
डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि मिडिल स्कूल रघई मीनापुर में काफी अस्त व्यस्त स्थिति थी। कमरों की कमी की वजह से बच्चे एक ही जगह बैठाए गए थे। एक शिक्षक कक्षा ले रहे थे और एक अन्य शिक्षिका बच्चों की तरफ पीठ कर मोबाइल पर चैट करने में व्यस्त थीं। डीईओ ने कहा कि शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आगे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं जिस भी स्कूल में कक्षा के दौरान यह स्थिति पाई गई तो कार्रवाई होगी। हाईस्कूलों में बुधवार को भी जांच के दौरान मुश्किल से 30-35 फीसदी बच्चे ही उपस्थित मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।