Teen Girl s Online Love Leads to Train Journey from Muzaffarpur to Indore प्रेमी से मिलने इंदौर पहुंच गई 10वीं की छात्रा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTeen Girl s Online Love Leads to Train Journey from Muzaffarpur to Indore

प्रेमी से मिलने इंदौर पहुंच गई 10वीं की छात्रा

मुजफ्फरपुर की 10वीं की छात्रा ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेमी से संपर्क किया और इंदौर मिलने गई। घरवालों ने उसे तलाश किया, लेकिन प्रेमी ने उसे खंडवा स्टेशन पर पुलिस को सौंप दिया। छात्रा ने अपने माता-पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमी से मिलने इंदौर पहुंच गई 10वीं की छात्रा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया पर संपर्क के बाद ऑनलाइन प्रेम परवान चढ़ा और मुजफ्फरपुर से 10वीं की छात्रा अपने प्रेमी से मिलने ट्रेन से इंदौर पहुंच गई। घर के लोग उसे तलाश कर थक गए। इस बीच छात्रा को उसके प्रेमी ने खंडवा स्टेशन पर ट्रेन से उतरवा लिया और स्थानीय थाने को सौंप दिया। छात्रा को खंडवा पुलिस स्थानीय बाल कल्याण समिति के पास ले गई, जहां छात्रा ने अपने माता-पिता से बात कराई। बुधवार को मुजफ्फरपुर से खंडवा पहुंचे परिजनों को बच्ची सौंप दिया गया। छात्रा इसी साल 10वीं की परीक्षा दी थी। इसमें 40 प्रतिशत अंक आया तो घर में डांट पड़ी। इसी से आहत छात्रा परिवार को छोड़ सोशल मीडिया के प्रेमी के पास जाने का निर्णय ले लिया। कुछ रुपये लेकर घर से भाग निकली। प्रेमी के बड़े भाई को जानकारी हुई तो उसने लड़की को पुलिस को सौंप कर उसे घर भिजवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।