Three Bike Thieves Arrested in Muzaffarpur Stolen Vehicles Recovered चोर गिरोह के तीन शातिर धराए, बाइक जब्त, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsThree Bike Thieves Arrested in Muzaffarpur Stolen Vehicles Recovered

चोर गिरोह के तीन शातिर धराए, बाइक जब्त

मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर गणेश पासवान, राहुल कुमार और धीरज कुमार को पकड़ा। चोरी की बाइक बरामद की गई है और सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 27 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
चोर गिरोह के तीन शातिर धराए, बाइक जब्त

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। इन शातिरों में भगवानपुर का गणेश पासवान, कांटी के कोल्हुआ पैगम्बरपुर का राहुल कुमार और रामनाथ धमौल का धीरज कुमार शामिल है। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर चिह्नित कर तीनों को दबोचा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने धीरज के घर से चोरी की बाइक बरामद की। तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी रोड नंबर-2 से 25 मई की देर रात राजेश कुमार की बाइक उनके दरवाजा से चोरी हो गई थी।

इस संबंध में पीड़ित वाहन मालिक ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। सीसीटीवी फुटेज से चोर गणेश की पहचान हुई। इसके बाद उसकी निशानदेही पर राहुल और धीरज को गिरफ्तार किया गया। थानेदार ने बताया कि मामले में तीनों चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी की बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है। तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।