मंगल पांडेय का मनाया गया बलिदान दिवस
मुजफ्फरपुर में धर्मरक्षा अभियान समिति द्वारा मंगल पांडेय के 168वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता सोहन प्रसाद ने की। सभी ने मंगल पांडे की तस्वीर पर पुष्पांजलि...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धर्मरक्षा अभियान समिति के तत्वावधान में मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद् मार्केट कार्यालय में 1857 के स्वाधीनता संग्राम के नायक मंगल पांडेय के 168वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोहन प्रसाद ने की। संचालन संयोजक अजय कुमार ने किया। सभी लोगों ने मंगल पांडे की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किये एवं देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को स्मरण किया।
मौके पर डॉ. विमल, डॉ. बैद्यनाथ प्रसाद, अजय कुमार, मुनचुन, अक्षय कुमार, नागेन्द्र राय, घनश्याम कुमार, श्याम कुमार, रिंकू देवी, सोनाक्षी, आयुष, सिमरन, आलोक श्रीवास्तव, सत्यजीत कुमार आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन विजय भारती ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।