Two Criminals Arrested with Pistol at Sugariya Fair in Baruraj Motipur लूट की साजिश रचते पिस्टल संग दो बदमाश गिरफ्तार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Criminals Arrested with Pistol at Sugariya Fair in Baruraj Motipur

लूट की साजिश रचते पिस्टल संग दो बदमाश गिरफ्तार

मोतीपुर के बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा सुगरिया मेले में शुक्रवार को पुलिस ने दो बदमाशों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। वे खरीद-बिक्री करने आए व्यवसायियों से लूट की साजिश रच रहे थे। पुलिस को देखकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 Aug 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on
लूट की साजिश रचते पिस्टल संग दो बदमाश गिरफ्तार

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के बिरहिमा सुगरिया मेले से पुलिस ने शुक्रवार को दो बदमाशों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। थानेदार संजीव कुमार दुबे ने बताया कि बिरहिमा गांव के समीप सुगरिया मेले में दो बदमाश खरीद-बिक्री करने आए व्यवसायियों से लूट की साजिश रच रहे थे। वारदात को अंजाम देने के लिए आकाश कुमार रेकी कर रहा था। इसी दौरान मेले में आए लोगों ने दोनों युवकों की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मेले में दबिश दी। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आकाश के पास से देसी कट्टा और दो गोली मिली। साथ ही दो खोखे भी मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि आकाश के पास से जब्त खोखे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के दौरान फायरिंग की गई है। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आकाश की गिरफ्तारी से एक नये आपराधिक गैंग का खुलासा हो सकता है। इधर, पिस्तौल के साथ गिरफ्तार दोनों बदमाशों की सूचना पर मेले में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।