Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolent Clash Between Two Groups in Jagatpur Village Six Seriously Injured
आपसी विवाद में हिंसक झड़प, 19 नामजद
औराई के रामपुर पंचायत के जगतपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 9 April 2025 10:38 PM

औराई। थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत के जगतपुर गांव में बुधवार की सुबह आपसी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर पवित्री देवी ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें अर्जुन दास, राकेश दास, दयाल दास, गोविंद कुमार, संगीता देवी, कंचन देवी समेत 19 लोगों को नामजद किया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।