जेल से रिहा होने पर राजद नेताओं ने पंसस का किया स्वागत
विशुनपुर सरैया पंचायत के पंसस वीरेंद्र कुमार पटेल को जेल से लौटने पर राजद कार्यालय में नेता शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उन्होंने बीडीओ द्वारा पंसस को झूठे मुकदमे में फंसाने की...
पारू। विशुनपुर सरैया पंचायत के पंसस वीरेंद्र कुमार पटेल के जेल से आने के बाद रविवार को राजद कार्यालय में नेता शंकर प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। राजद नेता ने कहा कि जिस तरह बीडीओ द्वारा पंसस को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा दिया गया, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सत्यदेव पंडित, अरुण पासवान, राजेश्वर प्रसाद यादव, मो. एहसान, उमाशंकर यादव, दीपक पटेल, हरेंद्र पासवान, विमल पंडित, राजकिशोर चौधरी, राजबिहारी मंडल, मनोज कुमार सहनी मौजूद रहे। उधर, साहू भूपाल भारती ने वीरेंद्र कुमार पटेल के घर विशुनपुर सरैया पहुंचकर उनका स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।