Meeting Held to Address Water Crisis in Meskaur Under District Magistrate Ravi Prakash मेसकौर में जलसंकट की समस्या के समाधान पर ध्यान दें अफसर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMeeting Held to Address Water Crisis in Meskaur Under District Magistrate Ravi Prakash

मेसकौर में जलसंकट की समस्या के समाधान पर ध्यान दें अफसर

नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार मेसकौर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में जल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 10 April 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
मेसकौर में जलसंकट की समस्या के समाधान पर ध्यान दें अफसर

नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार मेसकौर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में जल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जल संकट से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उपस्थित सभी अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किया। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जल संबंधी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया तथा समाधान के लिए सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी क्षेत्रों में आवश्यक संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। बारत पंचायत के मुखिया नागेश कुमार ने अपने वार्डों में जल समस्या की जानकारी दी। भरोसा पंचायत के मुखिया बसंत काशी ने बताया कि वार्ड संख्या 1 में नल-जल योजना कार्यरत है, लेकिन वार्ड संख्या 6 एवं 7 में नल-जल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि जिन वार्डों में नल-जल की व्यवस्था है, वहां उसे दुरुस्त करें तथा सभी वार्डों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने जल की उपलब्धता, वितरण और उसके संरक्षण के उपायों पर भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने सभी से जल समस्या के समाधान हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जल संकट को गंभीरता से लेते हुए हमें हरसंभव प्रयास करने होंगे ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। जल के समुचित उपयोग एवं उसके संरक्षण के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जल समस्या के स्थानीय समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से जल संकट के समाधान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की और कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी नागरिकों को पर्याप्त और सुरक्षित जल मिल सके। जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण और आपूर्ति की योजना को शीघ्र लागू करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर आदित्य कुमार पीयूष (अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली), राजीव कुमार (गोपनीय शाखा प्रभारी), नवीन कुमार पांडेय (जिला पंचायती राज पदाधिकारी), अरुण कुमार (कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा), अंचलाधिकारी तथा मेसकौर प्रखंड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। ​--------------- पीएचडी विभाग को दिया सख्त निर्देश मेसकौर। डीएम रवि प्रकाश ने पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु में पानी की किल्लत से जूझ रहे मेसकौर वासी को पानी उपलब्ध कराए। जलालपुर स्थित जलपूर्ति केन्द्र से मेसकौर में पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था दुरुस्त करें। गांव-गांव में पीएचईडी विभाग से नल-जल से लोगों को पानी उपलब्ध करायें। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काजोल कुमारी को भी भीषण गर्मी में 10 पंचायत में पानी उपलब्ध कराने व पीएचईडी विभाग को नल-जल व चापाकल मरम्मत करने का निर्देश दिया। डीएम ने अन्य विभाग के पदाधिकारी गण से पानी की किल्लत के बारे में जानकारी ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेसकौर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबीर कुमार व हेल्थ मैनेजर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होती हैं। ---------------- पानी की कमी से नहीं हो सका पौधरोपण प्रखंड परिसर में डीएम के माध्यम से पौधरोपण किया जाना था। जमीन में गड्ढे खोदे गये, लेकिन पौधरोपण नहीं हो सका। डीएम ने कहा कि मेसकौर में पानी है नहीं, ऐसे में पौधरोपण करना उचित नहीं लगता है। बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काजोल कुमारी, अंचल अधिकारी अभिनव राज, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रभारी सीडीपीओ मंजू कुमारी, विधुत विभाग के जेक दीपक कुमार, पीएचईडी के एसडीओ समेत सभी पंचायत के मुखिया गण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।