Priya Raj Selected for Bihar Cricket Team in BCCI Women s U-15 ODI Trophy नवादा की प्रिया राज का बिहार क्रिकट टीम में चयन , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPriya Raj Selected for Bihar Cricket Team in BCCI Women s U-15 ODI Trophy

नवादा की प्रिया राज का बिहार क्रिकट टीम में चयन

नवादा की बल्लेबाज प्रिया राज का बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। प्रिया ने महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। यदि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 19 Nov 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on
नवादा की प्रिया राज का बिहार क्रिकट टीम में चयन

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीसीसीआई द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के लिए नवादा की बल्लेबाज प्रिया राज का चयन बिहार क्रिकेट टीम में किया गया है। प्रिया राज ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। इसी प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला है। नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार आनंद में बताया कि बीसीसीआई द्वारा कर्नाटक में आयोजित टूर्नामेंट में बिहार का पहला मैच हैदराबाद, दूसरा मैच नागालैंड, तीसरा मैच केरल, चौथा मैच हरियाणा एवं पांचवा मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवम्बर को होगी और 29 नवम्बर को बिहार का आखिरी मैच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रिया राज का प्रदर्शन अच्छा रहा तो उसे सीनियर टीम में जगह मिलेगी और भारतीय अंडर-15 की टीम में भी उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। नवादा के रोह स्थित सम्हरीगढ़ निवासी कल्याण कुमार कुशवाहा की पुत्री प्रिया राज को उनके पिता का भरपूर समर्थन मिला और आखिरकार दोनों पिता-पुत्री के लगन ने रंग लाया। प्रिया अभी कादिरगंज क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है एवं कादिरगंज क्रिकेट क्लब से ही अपना क्लब मैच खेल रही है। प्रिया के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, अरुण यादव, अभिषेक पांडेय, मनीष गोविंद, प्रहलाद कुमार, आनंद मिश्रा, राजेश कुमार, सुभाष प्रसाद आदि ने प्रिया राज को शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।