Revenue Employee Arrested for Bribery in Nawada 1 1 Lakh Cash Seized नवादा में राजस्व कर्मचारी घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsRevenue Employee Arrested for Bribery in Nawada 1 1 Lakh Cash Seized

नवादा में राजस्व कर्मचारी घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

नवादा जिले के सिरदला अंचल में निगरानी टीम ने राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को 20 हजार रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। वह शिड्यूल बंटवारे के लिए रिश्वत मांग रहा था। उसके घर से 1.10 लाख रुपये भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 29 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
नवादा में राजस्व कर्मचारी घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

सिरदला, एक संवाददाता नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को 20 हजार रुपए लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। वह शिड्यूल बंटवारा के नाम पर अपने दफ्तर में नाजायज राशि ले रहा था। तभी निगरानी टीम ने उसे धर दबोचा। आरोपित सिरदला की उपरडीह पंचायत समेत अकौना व खनपुरा में कार्यरत है। वह भोजपुर जिले का निवासी बताया गया है। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल को उपरडीह पंचायत के मो. मुश्ताक तथा उसके पिता ने राजस्व कर्मचारी के खिलाफ पटना निगरानी विभाग में रिश्वत मांगे जाने से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। निगरानी विभाग को सौंपे आवेदन में कहा गया कि शिड्यूल बंटवारा के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग की जा रही है। इसके बाद 20 हजार रुपये में बात तय हुई है। शिकायत के आलोक में अधिकारियों ने मामले का सत्यापन किया। जिसमें शिकायत सही पाई गई। रविवार को छुट्टी के कारण सोमवार को पैसों का लेनदेन तय हुआ। सोमवार की शाम तकरीबन 5 बजे पीड़ित मुश्ताक ने जैसे ही राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को रुपये दिया, वैसे ही निगरानी टीम ने उसे धर दबोचा। किराए के आवास पर छापेमारी की, 1.10 लाख बरामद राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम ने उसके निजी आवास पर भी छापेमारी की। वह सिरदला के पानी टंकी के समीप द्वारिका यादव के मकान में किराए पर रहता है। मिल रही जानकारी के अनुसार, निजी आवास की तलाशी के क्रम में 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। छापेमारी में निगरानी विभाग के डीएसपी शशिशेखर चौधरी, इंस्पेक्टर जयप्रकाश कुमार, सब इंस्पेकटर आशीष कुमार, एसआई विनोद कुमार, अंकित कुमार सिपाही आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।