डुमरावां में कुएं में गिरने से बच्चे की मौत
पकरीबरावां, निसंथाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में रविवार को खेलने के क्रम में दो बच्चे कुएं में गिर गए। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि बच्ची को बचा लिया गया।

पकरीबरावां, निसं थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में रविवार को खेलने के क्रम में दो बच्चे कुएं में गिर गए। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि बच्ची को बचा लिया गया। मृतक की पहचान डुमरावां गांव निवासी नीरज कुमार के तीन वर्षीय पुत्र के रुप में की गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घर में शादी का उत्सव गम में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि नीरज के भाई सुनील सिंह के पुत्र की शादी थी। विवाह की रस्म पूरी होने के बाद बारात दुल्हन लेकर लौटी थी। घर में शादी का उत्सव मनाया जा रहा था। इस बीच दोनों बच्चे मंदिर के पास खेलने चले गए। खेलने के क्रम में दोनों मंदिर के पास रहे कुएं में गिर पड़े। इस पर नजर पड़ते ही लोगों की भीड़ वहां जुट गई। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह बच्ची को बचा लिया गया। बताया जाता है कि जब कुएं में रस्सी फेंकी गई तो बच्ची ने उसे पकड़ लिया और उसे बाहर निकाल लिया गया। काफी प्रयास के बाद नीरज के पुत्र को कुएं से बाहर निकाला गया। तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद शादी का उत्सव मातम में बदल गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।