Train Schedule Changes Impact Daily Commuters in Nawada आज से एक जोड़ी एक्सप्रेस व पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला , Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTrain Schedule Changes Impact Daily Commuters in Nawada

आज से एक जोड़ी एक्सप्रेस व पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला

नवादा में किऊल-गया रेलखंड पर गुरुवार से एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला जाएगा। तकनीकी कारणों से ये परिवर्तन किए गए हैं। अब दैनिक यात्रियों के पास केवल एक ट्रेन का विकल्प रहेगा, जिससे उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाThu, 10 April 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
आज से एक जोड़ी एक्सप्रेस व पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का समय बदला

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड पर गुरुवार से एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन व पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का समय बदल जाएगा। कतिपय तकनीकी कारणों से यह बदलाव किया जा रहा है। हाजीपुर ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीटीएम ने यह जानकारी दी है। समय सारिणी में बदलाव के बाद अब 63321 केजी मेमू ट्रेन अब 06:11 सुबह बजे नवादा पहुंच कर 06.16 बजे सुबह खुल जाएगी जबकि यह पूर्व में 06:30 बजे सुबह नवादा पहुंच कर 06:35 बजे सुबह खुलती थी। इस प्रकार, यह ट्रेन अब नवादा स्टेशन पर 19 मिनट पूर्व नवादा स्टेशन पर पहुंच जाएगी। इसी ट्रेन की वापसी 63332 केजी मेमू के रूप में नवादा स्टेशन पर 01:07 बजे दोपहर को होगी और यह 01:12 बजे दोपहर को रवाना हो जाएगी। केजी पैसेंजर ट्रेन 53627 अब 07:35 बजे सुबह आ कर नवादा स्टेशन से 07:40 बजे खुल जाएगी जबकि वापसी में यह ट्रेन 53628 केजी पैसेंजर पूर्ववत 09:05 बजे रात को नवादा स्टेशन पहुंच कर 09:10 बजे रात को खुल जाएगी। 63323 केजी मेमू पूर्व में 10:15 बजे रात को नवादा पहुंचती थी और 10:20 बजे खुलती थी लेकिन अब यह महज दस मिनट पूर्व नवादा स्टेशन पर 10:05 बजे रात को पहुंच कर 10:10 बजे रात को खुल जाएगी। इसकी वापसी वाली ट्रेन 63324 केजी मेमू 12:15 बजे रात को आकर नवादा स्टेशन से 12:20 बजे रात को खुलती थी लेकिन अब यह दस मिनट पूर्व 12:05 बजे आ कर 12:10 बजे रात को खुल जाएगी। मेमू ट्रेन 63355 अब आएगी एक घंटे पूर्व केजी 63355 मेमू के समय में खासा बदलाव हुआ है। यह अंतर लगभग एक घंटे पूर्व का हो गया है। पहले यह ट्रेन 04:40 बजे शाम को नवादा स्टेशन आती थी और 04:45 बजे शाम को खुल जाती थी लेकिन अब यह लगभग एक घंटा पूर्व 03:41 बजे शाम को ही नवादा स्टेशन आ जाएगी और 03:46 बजे शाम को खुल जाएगी। हालांकि सुबह में वापसी पर खुलने वाली 63356 मेमू ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया गया है। यह पूर्ववत 08:48 बजे सुबह नवादा स्टेशन पहुंचेगी और 08:50 बजे सुबह खुल जाएगी। इसी प्रकार, 63315 झाझा-गया मेमू पूर्व में 06:05 बजे शाम को नवादा स्टेशन आती थी, जो अब आधा घंटे पूर्व 05:24 बजे शाम को ही आ जाएगी और 05:29 बजे शाम को खुल जाएगी। जबकि इसकी वापसी वाली ट्रेन 63316 गया-झाझा मेमू सुबह 06:40 बजे की बजाए नवादा स्टेशन पर पांच मिनट पूर्व 06:35 बजे सुबह ही आ जाएगी और पूर्व के निर्धारित समय 06:45 बजे की बजाय 06:40 बजे सुबह ही खुल जाएगी। गया-हावढ़ा एक्सप्रेस ट्रेन में पांच मिनट का बदलाव इन पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के अलावा 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन के समय में महज पांच मिनट का बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन गया स्टेशन पर 11 बजे सुबह की बजाय 10:55 बजे सुबह ही पहुंच जाएगी हालांकि नवादा स्टेशन पर यह पूर्व निर्धारित समय पर ही पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गया जंक्शन से 12:05 बजे दोपहर की बजाय 12:10 बजे दोपहर को पांच मिनट विलम्ब से खुलेगी। हालांकि यह ट्रेन भी नवादा स्टेशन पर पूर्व निर्धारित समय पर ही पहुंचेगी। ------------------------ समय सारिणी में बदलाव दैनिक यात्रियों का छिन ले गया विकल्प नवादा। समय सारिणी में बदलाव से दैनिक यात्रियों के पास अब मात्र एक ही ट्रेन का सहारा रह गया है। वापसी के समय उनके साथ बेहद दिक्कत आ गयी है। पूर्व में जहां 63355 केजी मेमू के अलावा देर-सवेर उनके पास 63315 झाझा-गया मेमू का विकल्प होता था, वह खत्म हो गया है। चूंकि 63355 केजी मेमू अब 03:41 बजे शाम को ही आ जाएगी, इसलिए इसे पकड़ पाना संभव ही नहीं हो सकेगा। जबकि अब सिर्फ 63315 झाझा-गया मेमू के सहारे दैनिक यात्रियों को रहना पड़ेगा। यह भी पूर्व निर्धारित समय के आधा घंटे पूर्व 05:24 बजे शाम को नवादा स्टेशन आ जाएगी, ऐसे में दूर-दराज स्थित अपने कार्यालय से पहुंचने वाले इसे नहीं पकड़ पाएंगे। कुल मिला कर यह बदलाव दैनिक यात्रियों को बहुत रास नहीं आने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।