विद्यासागर गांव को आज तक नसीब नहीं हुई पक्की सड़क
कौआकोल प्रखंड के विद्यासागर गांव के लोगों को अब तक पक्की सड़क, अस्पताल और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। ग्रामीणों को पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है और वे अपने मुद्दों के लिए स्थानीय...

कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल प्रखंड की मंझिला पंचायत के विद्यासागर गांव वासियों को आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हो सकी है। ग्रामीणों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए पगडंडियों का सहारा लेना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण यह गांव आज भी दिन दुनिया से पूरी तरह से कटा हुआ है। जंगल एवं पहाड़ों के पास बसे यह गांव प्रखंड मुख्यालय कौआकोल से करीब 12 किलोमीटर दूर है। इस गांव में पिछड़ी तथा अतिपिछड़ी जाति के लोग निवास करते हैं। इनके लिए पक्की सड़क, अस्पताल और विद्यालय आज भी एक सपना बना हुआ है। लोग कच्चे रास्ते एवं पगडंडी पर चलकर आवागमन करते हैं। ग्रामीणों की समस्या के प्रति न तो स्थानीय जनप्रतिनिधि गंभीर हैं और न ही सरकारी मुलाज़िम। गांव के एक वृद्ध व्यक्ति बताते हैं कि विकास तथा सुविधा मुहैया कराने की बाट जोहते जोहते सारा उम्र बीत गया। पर ग्रामीणों की समस्या जस की तस ही बनी हुई है। कोई न तो देखने वाला है और न ही सुनने वाला। गांव के लोग कई बार अपनी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक तथा बीडीओ के पास गए। पर आज तक एक राई तक भी उन्हें फायदा नहीं मिला। एमपी साहब तो कभी हम लोगों की समस्या को देखने तक नहीं आते हैं। गांव में विद्यालय नहीं होने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने के लिए दूर के दूसरे गांवों में जाना पड़ता है या फिर बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। छोटे-छोटे बच्चों को दूर के दूसरे गांवों स्थित विद्यालयों में भेजना अभिभावकों की मजबूरी है। गर्मी के दिनों में तो किसी तरह बच्चे चले जाते हैं पर बरसात के दिनों में विद्यालय जाना उनके लिए बड़ा मुश्किल भरा काम होता है। -------------------- गांव को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ गांव की महिलाएं कहती हैं कि इस गांव वालों की दुर्भाग्य ही कहा जाए कि आज के इस हाइटेक युग में विद्यासागर गांव अशिक्षित व अनपढ़ हैं। इस युग में भी इस गांव के एक भी व्यक्ति ग्रेजुएट नहीं है। इस गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की आंखों से ओझल रहने के कारण सरकार की बहुमुखी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना से भी यह गांव पूरी तरह वंचित हैं। शौचालय का भी यही हाल है। एक भी घर में न तो शौचालय है और न ही नल-जल की सुविधा। अभी भी ग्रामीण खुले में शौच करने को विवश हैं। गांव की महिलाएं बताती है कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभुकों का सर्वे किए जाने का कार्य चल रहा है। पर विद्यासागर गांव इन सब चीजों से पूरी तरह से वंचित रह रहा है। --------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।