Ward 10 Faces Severe Waterlogging and Infrastructure Issues in Warisaliganj वारिसलीगंज के वार्ड 10 में मोटर के सहारे होता है जलजमाव दूर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsWard 10 Faces Severe Waterlogging and Infrastructure Issues in Warisaliganj

वारिसलीगंज के वार्ड 10 में मोटर के सहारे होता है जलजमाव दूर

वारिसलीगंज के वार्ड 10 में जलजमाव और अधूरी बुनियादी सुविधाएं लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। घनी आबादी के कारण गंदे पानी का निकास नहीं हो पा रहा है और सड़कों की स्थिति भी दयनीय है। वार्ड पार्षद ने बड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 16 Feb 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
वारिसलीगंज के वार्ड 10 में मोटर के सहारे होता है जलजमाव दूर

वारिसलीगंज, उमा शंकर पाठक। वारिसलीगंज नगर परिषद का विस्तार तो किया गया, पर विकास की रफ्तार नहीं बढ़ी। लिहाज वार्ड दस के लोगों को मामूली सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। इस वार्ड में घनी आबादी के बीच जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। समय-समय पर मोटर व पाइप के सहारे गंदे पानी को मुहल्ले से बाहर निकालना पड़ रहा है। पानी का निकास नहीं होने की स्थिति में गंदगी बिखरी पड़ी रहती है और लोगों को नाक पर रुमाल रखकर चलना पड़ता है। इस चुनौती से निबटने के लिए बोर्ड द्वारा छोटी-बड़ी योजना लेकर कार्य तो किया जाता है, परंतु उसका कोई विशेष लाभ लोगों को नहीं मिलता है। खासकर वार्ड दस के कृष्णापुरी मोहल्ले में जल जमाव लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। घनी आबादी के बीच जलजमाव रहने से उसकी सड़ांध हवा लोगों को परेशान कर रखी है। इसके अलावा नई बसावट में सड़क, रास्ता, नाली की समस्या भी बरकरार है। वार्ड संख्या दस में कृष्णापुरी, अम्बेडकर नगर, बाजार का मेन रोड सब्जी मार्केट, ठाकुरबाड़ी गली के अलावा कुछ भाग बाइपास को मिला कर बनाया गया है। वार्ड के लोगों के समक्ष जल निकासी गंभीर समस्या बनी है। जल जमाव के साथ दुर्गंधयुक्त हवा के कारण लोगों को परेशान होना पड़ है। जबकि गंभीर बीमारी होने की आशंका से भी लोग भयभीत रहते हैं। करीब 7500 की आबादी वाले मुहल्ले में 1800 मतदाता चुनाव में भाग लेकर अपने पसंद के पार्षद का चुनाव करते हैं। नल जल का पानी सभी घरों में सुविधा से पहुंचने को लेकर एक बोरिंग की आवश्यकता लोगों द्वारा बताई जा रही है। वार्ड दस के नई बसावट वाले मुहल्ले में नाली व सड़क की स्थिति भी बेकार बनी है। सड़क टूटा फूटा रहने से आने जाने वाले राहगीरों को हर वक्त परेशान होना पड़ रहा है। वार्ड अंतर्गत सरकारी स्कूल नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को दूसरे वार्ड में पढ़ाई के लिए जाना पड़ रहा है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में चलाया जा रहा है। वार्ड स्थित मेन रोड के अतिक्रमण से खास कर बड़े छोटे व्यापारियों के सामान आयत निर्यात में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मुहल्ले के अधिकांश लोग किसी न किसी प्रकार के व्यवसाय से जुड़े हैं। बड़े नाले का कराया जाए निर्माण वारिसलीगंज के वार्ड संख्या दस के वार्ड पार्षद पूर्णिमा देवी ने कहा कि संबंधित वार्ड में जल निकासी बड़ी समस्या है। बड़े नाले की दरकार है। अतिक्रमण से बाजार के लोग परेशान हैं। नाली सड़क मरम्मत दूर करने की दिशा में नगर परिषद बोर्ड की बैठक में मामला उठाया गया है। निदान की दिशा में पहल जारी है। सन्नी कुमार ने कहा कि मुहल्ले की जल निकासी की समस्या से दूर करना आवश्यक है । बड़ा नाला का निर्माण से समस्या दूर हो सकेगी। जीर्ण शीर्ण सड़क एवं नली बनना आवश्यक है। वार्ड में एक और बोरिंग की जरूरत है। मोहित कुमार ने कहा कि सरकार की विकास योजना चलने के बावजूद भी वार्ड उपेक्षित है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं, नाली नहीं, सड़क नहीं, अतिक्रमण आदि से लोग परेशान हैं। प्रेम वर्मा ने कहा कि वार्ड दस के परिसीमन के बाद विभिन्न मुहल्ले को शामिल तो किया गया। पर सुविधा नदारद है। बाजार की सड़क अतिक्रमण का शिकार बना है जिसे दूर करना अति आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।