Nitish government will give a grant of 2 lakh rupees know what is the scheme and who will be eligible 2 लाख रुपए का अनुदान देगी नीतीश सरकार, जानिए क्या है स्कीम और कौन होगा पात्र?, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish government will give a grant of 2 lakh rupees know what is the scheme and who will be eligible

2 लाख रुपए का अनुदान देगी नीतीश सरकार, जानिए क्या है स्कीम और कौन होगा पात्र?

6000 से कम मासिक आय वालों को सरकार चरणबद्ध तरीके से दो-दो लाख का अनुदान दे रही है। वर्ष 2023-24 में 40 हजार 99 लाभार्थियों को 321 करोड़ 67 लाख दिये जा चुके हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में दो लाख 32 हजार आवेदन आए। इनमें 59 हजार को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 March 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
2 लाख रुपए का अनुदान देगी नीतीश सरकार, जानिए क्या है स्कीम और कौन होगा पात्र?

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि पूर्णिया सहित राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। राज्य सरकार ने इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है। महिला कर्मियों के रहने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए वर्किंग हॉस्टल बनाए जाएंगे। सोमवार को विधानसभा में विजय खेमका के तारांकित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार ने लैंड बैंक (भूमि बैंक) भी तैयार किया है।

वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि छह हजार से कम मासिक आय वालों को सरकार चरणबद्ध तरीके से दो-दो लाख का अनुदान दे रही है। वर्ष 2023-24 में 40 हजार 99 लाभार्थियों को 321 करोड़ 67 लाख दिये जा चुके हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में दो लाख 32 हजार आवेदन आए। इनमें 59 हजार को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। आगामी वित्तीय वर्ष में भी इस योजना के तहत गरीबों को अनुदान दिया जाएगा। जाति आधारित गणना रिपोर्ट के आंकड़ों का उपयोग कर हम कैसे और बेहतर तरीके से लोगों की मदद कर सकते हैं, इसके लिए हाल ही में मुख्य सचिव ने बैठक की है। एक कमेटी बनाई गई है, ताकि हम डेटा का उपयोग कर लोगों की आसानी से सहायता कर सकें।

ये भी पढ़ें:2027 तक 4 घंटे में पटना, बजट में सभी जिलों से राजधानी तक 4-लेन सड़क का ऐलान
ये भी पढ़ें:नए एयरपोर्ट, आधुनिक बस स्टैंड, चकाचक रोड; बिहार बजट में नीतीश सरकार के बड़े ऐलान
ये भी पढ़ें:हाईटेक बाजार समिति, MSP पर दालों की खरीद; बिहार बजट में किसानों को क्या मिला?
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में कैंसर अस्पताल, नए मेडिकल कॉलेज; बिहार बजट में बड़ी घोषणाएं
ये भी पढ़ें:बिहार बजट में दिखी आधी आबादी की धमक; महिला हाट, जिम और पिंक बसों की सौगात

अजय कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि राज्यकर्मियों को केंद्र सरकार की तरह ही 25 लाख का उपदान देने की बाध्यता नहीं है। बिहार में सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू है, लेकिन बिहार समेत कोई भी राज्य केंद्र सरकार के कर्मियों की तरह राज्यकर्मियों को वेतन, भत्ता व अन्य सुविधा देने के लिए बाध्य नहीं है। केंद्र और राज्य की नीतियों में अंतर होता है।

राज्य कैबिनेट की अनुशंसा के अनुसार ही सरकार काम करती है। संजीव कुमार के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि परबत्ता प्रखंड समेत राज्य के सभी लोगों को बैंकिंग सुविधा मिल रही है। राज्य में 39133 बैंकिंग आउटलेट हैं। 7897 शाखाएं हैं। 6870 एटीएम और 8431 इंडियन पोस्ट बैंक हैं। बावजूद राज्य सरकार ने और बैंक शाखा खोलने का पत्र केंद्र को भेजेगा।