नीतीश के जन्मदिन पर बेटे निशांत ने महावीर मंदिर में की पूजा, फिर बोले- पिता को CM फेस घोषित करे NDA
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर पटना के महावीर मंदिर में बेटे निशांत कुमार ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होने फिर से कहा कि एनडीए उनको सीएम फेस घोषित करे, ताकि आगे भी सीएम बनकर राज्य के विकास का काम जारी रख सके।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 75वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को बेटे निशांत कुमार पटना स्थित महावीर मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होने हनुमान जी के दर्शन किए और पिता की लंबी आयु की प्रार्थना की। साथ ही फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने की कामना की। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान फिर से निशांत कुमार ने कहा कि एनडीए उनको सीएम फेस घोषित करे, ताकि आगे भी सीएम बनकर राज्य के विकास का काम जारी रख सके।
सीएम के बेटे निशांत ने कहा कि हमारे पिता ने बिहार के लिए बहुत काम किया है। बिहार के प्रगति और विकास के लिए ही हमेशा काम करते रहे हैं। आज उनके जन्मदिन पर ईश्वर से प्रार्थना की है, ईश्वर की कृपा हम दोनों पर बनी रहे। पिताजी एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनें। इससे पहले भी निशांत ने पिता को एनडीए का सीएम फेस घोषित करने की बात कही थी। जिसके बाद एनडीए में इस बात की चर्चा भी तेज हो गई थी। हालांकि एनडीए के ज्यादातर सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। लेकिन सीएम फेस पर खुलकर बोलने से बचते दिख रहे हैं।
शनिवार को लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कर दिया कि 2025 का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, एनडीए सरकार बनाएगी, और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस के मौके पर पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं और जदयू कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री की दीर्घायु और बिहार के विकास हेतु प्रार्थना करते हुए 75 किलो नैवेद्यम लड्डू अर्पित कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। साथ ही 75 कबूतरों को उड़ाकर शांति और समृद्धि का संदेश दिया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आधारित मंत्री अशोक चौधरी द्वारा लिखित बिहार के गांधी-नीतीश कुमार नामक पुस्तक एवं शॉल का वितरण भी किया गया।