बॉयफ्रेंड के लिए पाकिस्तान से आई युवती को जमानत, नेपाल के रास्ते पहुंची थी बिहार; प्रेमी हैदराबाद का
- पाकिस्तानी युवती नूर खादिजा अगस्त 2022 में भारतीय सीमा में अवैध प्रवेश करते पकड़ी गई थी। सोशल मीडिया पर उसे हैदरा बाद के सैयद हैदर से प्यार हो गया था। वह प्रेमी के साथ रहने के लिए बिहार के रास्ते हैदराबाद जाने की तैयारी में थी।

प्यार को पाने के लिए करीब ढाई साल के बिहार के जेल में बंद पाकिस्तानी युती को जमानत मिल गयी है। युवती नेपाल के रास्ते सीतामढ़ी में दाखिल होने के दौरान प्रेमी के साथ पकड़ी गयी थी। भिट्ठा मोड़ बॉर्डर पर एसएसबी ने दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया था। प्रेमी को सीतामढ़ी सिविल कोर्ट से जमानत मिल गयी थी। काफी मशक्कत के बाद पटना हाईकोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा किया है। लेकिन उसे प्रेमी के साथ रहने और हर मार थाना और कोर्ट में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी युवती नूर खादिजा अगस्त 2022 में भारतीय सीमा में अवैध प्रवेश करते पकड़ी गई थी। सोशल मीडिया पर उसे हैदरा बाद के सैयद हैदर से प्यार हो गया था। वह प्रेमी के साथ रहने के लिए बिहार के रास्ते हैदराबाद जाने की तैयारी में थी। पहले वह नेपाल पहुंची और वहां से प्रेमी के साथ भिट्ठा मोड़ के रास्ते बिहार में दाखिल हो गयी थी। एसएसबी ने जांच के दौरान प्रेमी हैदर और नूर दोनों को गिरप्तार कर लिया था। लेकिन 2022 में हैदर को जमानत मिल गई थी। नूर को जमानत देने के दौरान कोर्ट ने हैदर का पासपोर्ट जमा करवा लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूर खादिजा के जमानत के लिए प्रेमी हैदर ने पूरी ताकत लगा दी। जमानत के बाद भी नूर की रिहाई में कागजी पेंच फंसा हुआ था। हैदर खुद जमानतदार बना। नूर का एक भाई भी पहुंचा और जमानतदार बना। प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल से रिहा किया गया। रिहाई के बाद दोनों ने राहत की सांस ली है। नूर अपने प्रेमी के साथ रहेगी और हर माह थाना और कोर्ट में हाजिरी देना पड़ेगा। इधर हैदर का पास्पोर्ट भी जमा करा लिया गया है ताकि वह विदेश नहीं भाग सके।