Panic due to finding 6 new corona patients in Patna AIIMS doctor and nurse also found to be patients पटना में कोरोना के 6 नए केस मिलने से हड़कंप, एम्स के डॉक्टर-नर्स भी निकले मरीज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPanic due to finding 6 new corona patients in Patna AIIMS doctor and nurse also found to be patients

पटना में कोरोना के 6 नए केस मिलने से हड़कंप, एम्स के डॉक्टर-नर्स भी निकले मरीज

पटना में छह नये कोरोना के मरीज मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या नो हो गई है। पीड़ितों में एम्स का एक महिला डॉक्टर एक महिला नर्स और एक कर्मी भी शामिल है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाTue, 27 May 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
पटना में कोरोना के 6 नए केस मिलने से हड़कंप, एम्स के डॉक्टर-नर्स भी निकले मरीज

पटना में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। मंगलवार को पटना में छह नये कोरोना के मरीज मिले। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या नो हो गई है। पीड़ितों में एम्स का एक महिला डॉक्टर एक महिला नर्स और एक कर्मी भी शामिल है। तीनों का इलाज एम्स के सीनियर्स डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। इसके अलावा एनएमसीएच में भी दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

सर्दी, खांसी, बुखार व दर्द के लक्षण पर सभी पीड़ितों की कोरोना जांच कराई गई थी। शहर के आरपीएस मोड़ स्थित एक 42 वर्षीय पुरुष भी पॉजिटिव पाया गया। . राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में मरीज ने करना जांच कराई थी। उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि एम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में एक महिला डॉक्टर व दो महिला नर्स, एनएमसीएच में दो मरीज व एक आरपीएस मोड़ के व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इनमें तीन को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़ें:पटना एम्स का डॉक्टर कोरोना संक्रमित, अबतक 3 केस, बिहार के अस्पतालों में अलर्ट

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना समेत बिहार के अन्य जिले के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन के 12 बेड और आईसीयू के तीन बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखें गए हैं। कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए एक डेडिकेटेड डॉक्टरों की क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है।