Sister carrying brother body crushed by Scorpio died on the spot Tragic accident in Nalanda भाई का शव लेकर जा रही बहन को स्कॉपियो ने कुचला, मौके पर मौत; पटना में दर्दनाक हादसा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSister carrying brother body crushed by Scorpio died on the spot Tragic accident in Nalanda

भाई का शव लेकर जा रही बहन को स्कॉपियो ने कुचला, मौके पर मौत; पटना में दर्दनाक हादसा

नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में भाई का शव लेकर जा रही महिला को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। जिससे मौक पर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक अन्य परिवार का सदस्य घायल हुआ है। आरोपी ड्राइवर की तलाश तेज कर दी गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSat, 22 March 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
भाई का शव लेकर जा रही बहन को स्कॉपियो ने कुचला, मौके पर मौत; पटना में दर्दनाक हादसा

एनएमसीएच में इलाज के दौरान भाई की मौत के बाद शव लेकर जा रही महिला और एक रिश्तेदार को स्कॉर्पियो ने कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान दरभंगा निवासी 50 वर्षीया मुन्नी देवी के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। जख्मी युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्कॉर्पियो से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में लक्ष्मण पासवान नाम का युवक जख्मी हो गया।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर अगमकुआं थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे व ट्रैफिक पुलिस पहुंची। अगमकुंआ थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जख्मी युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए भाई का इलाज कराने को लेकर दरभंगा की रहने वाली 50 वर्षीया मुन्नी देवी अस्पताल आई थी। इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में लूट का विरोध कर रहे NRI की हत्या, अमेरिका से होली पर आया था गांव
ये भी पढ़ें:कार में मिला युवक का शव, सिर पर चाकू से हमले के निशान, निर्मम हत्या

इसके बाद महिला व परिवार के अन्य लोग उसके शव को लेकर पोस्टमार्टम कराने नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे । जहां परिसर में स्कॉर्पियो के धक्के से महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। नालंदा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर उषा कुमारी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।