सरकारी कार्यालयों में बिचौलियों की पहचान कर हो कार्रवाई
निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने सभी जिलों में भ्रष्ट पदाधिकारियों की पहचान और उनकी अवैध संपत्ति की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बिचौलियों की...

निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने सभी जिलों में भ्रष्ट पदाधिकारियों की पहचान कर उनकी अवैध संपत्ति की जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के बिचौलियों की भी पहचान हो ताकि आम लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी तरह की समस्या न आये। वे बुधवार को अधिवेशन में जिला निगरानी कोषांग व उड़नदस्ता दल की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी जिला निगरानी के अंतर्गत दर्ज मामलों की मॉनिटरिंग करते हुए ससमय जांच पूरी की जाये। अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के निगरानी कोषांग से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर प्रचारित-प्रसारित करने का भी निर्देश दिया। बैठक में निगरानी डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि जिला स्तर पर निगरानी कोषांग में मौजूद पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट और इंजीनियर भ्रष्टाचार के खिलाफ त्रिशक्ति की तरह काम करें।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जहां 15 भ्रष्ट लोकसेवकों के प्रति ट्रैप, डीए और पद का गलत दुरुपयोग (एओपीए) करने को लेकर कार्रवाई की गई थी। वहीं, इस वर्ष अब तक 14 कार्रवाई की जा चुकी है। एसवीयू के एडीजी पंकज कुमार दाराद ने कहा कि नये कानून में दर्ज प्रावधानों के अनुसार ही भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कार्रवाई करें। किसी भी छापेमारी, ट्रैप या अन्य कार्रवाई का डिजिटल साक्ष्य अवश्य रखें। इसके लिए आधुनिक एवं खुफिया कैमरे समेत अन्य उपकरणों का उपयोग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।