उच्च शिक्षा निदेशक की नियुक्ति के लिए बनी 36 प्रोफेसरों की सूची
उच्च शिक्षा निदेशक की नियुक्ति के लिए 36 प्रोफेसरों की सूची तैयार की गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय को यह सूची भेजने की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगे थे और करीब चार दर्जन आवेदन मिले थे। अब जल्द...

उच्च शिक्षा निदेशक की नियुक्ति के लिए करीब 36 प्रोफेसरों की सूची तैयार की गयी है। इन्हीं में से किसी एक नाम पर जल्द मुहर लगने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सूची को मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजने की तैयारी है। राज्य सरकार की सहमति प्राप्त होने के बाद निदेशक की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया जाएगा। मालूम हो कि ढाई महीने से शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक का पद प्रभार में चल रहा है। इस पद पर नियुक्ति के लिए विभाग की ओर से आवेदन की मांग की गई थी। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत वरिष्ठ प्राध्यापकों से इसके लिए आवेदन मांगे गये थे। इसमें यह भी कहा गया था कि प्रशासनिक अनुभव वाले प्रोफेसर को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक पद के लिए शिक्षा विभाग को करीब चार दर्जन आवेदन मिले। इसके बाद विभाग के द्वारा इन आवेदों की स्क्रूटिनी की गई, जिसके बाद करीब तीन दर्जन नामों की सूची बनी है। सूची में ऐसे प्रोफेसरों के नाम भी हैं, जो वर्तमान में डिग्री कॉलेज के प्राचार्य हैं। पूर्व निदेशक प्रो. रेखा कुमारी का कार्यकाल तीन 25 जनवरी, 2025 को समाप्त हुआ था। इसके बाद से अब-तक दो विभागीय पदाधिकारियों को उच्च शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। अभी भी यह पद प्रभार में चल रहा है। अभी शिक्षा सचिव अजय यादव उच्च शिक्षा निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में हैं। मालूम हो कि उच्च शिक्षा निदेशक का पद काफी महत्वपूर्ण होता है। राज्य के डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों समेत उच्च शिक्षा से संबंधित कार्यों की जवाबदेही इस पद पर बैठे पदाधिकारी की होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।