भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजन के लिए गोष्ठी आयोजित
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारियों पर एक राज्यस्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया। यह परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए आयोजित की...

अखिल विश्व गायत्री परिवार(एडब्ल्यूजीपी) के बैनर तले भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की तैयारियों पर बुधवार को राज्यस्तरीय गोष्ठी हुई। गोष्ठी कंकड़बाग स्थित गायत्री शक्तिपीठ सभागार में की गई, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा एडब्ल्यूजीपी की ओर से आयोजित एक वार्षिक प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक ज्ञान से जोड़ना है। यह परीक्षा 1994 में भोपाल से शुरू हुई थी। परीक्षा कक्षा 5 से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित होती है। वर्ष 2024 में इस परीक्षा में लगभग 42 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया, जो वर्ष 2023 की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है। इस कार्यक्रम में परीक्षा के राष्ट्रीय संयोजक राम यश तिवारी, मनीष उद्कुले, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के बिहार प्रभारी मनीष कुमार, सह समन्वयक गायत्री शक्तिपीठ अरविन्द, लालबाबू (उप समन्वयक) सम्मिलित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।