Bihar Government Distributes KCC Loans to 8 90 285 Farmers Worth 8 311 28 Crores दिसंबर तक 8.90 लाख किसानों को केसीसी से मिला ऋण, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Government Distributes KCC Loans to 8 90 285 Farmers Worth 8 311 28 Crores

दिसंबर तक 8.90 लाख किसानों को केसीसी से मिला ऋण

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधान परिषद में बताया कि 2024-25 में दिसंबर तक 8,90,285 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ₹8,311.28 करोड़ का ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि वार्षिक लक्ष्य की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 March 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
दिसंबर तक 8.90 लाख किसानों को केसीसी से मिला ऋण

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि वर्ष 2024-25 में दिसंबर तक राज्य में कुल 8,90,285 किसानों को 8,311.28 करोड़ रुपये किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत ऋण दिये गए हैं। उपमुख्यमंत्री सोमवार को डॉ. संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वार्षिक लक्ष्य की तुलना में 22.24 प्रतिशत किसानों को 13.85 प्रतिशत राशि उपलब्ध करायी गयी है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में 10 लाख नए केसीसी वितरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। केसीसी से सभी योग्य किसानों को ऋण दिया जाना है। राज्य सरकार हर तीन माह पर बैठक करती है। साथ ही हर तीन माह पर मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री की अध्यक्षता में बिहार राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक होती है। इनमें केसीसी को लेकर व्यापक निर्देश दिये जाते हैं। इनके अलावा केंद्र सरकार के निर्देश पर किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी, घर-घर में केसीसी अभियान आदि अभियान चलाए गए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में दो हजार बैंक शाखाओं ने शून्य या बहुत कम ऋण दिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा वित्त विभाग एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति से की गई है। वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से अनुरोध किया गया है कि किसानों को भूस्वामित्व प्रमाण पत्र आसानी से उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।