बसंत विहार में स्कूटर की डिग्गी से ढाई लाख रुपये चोरी
देहरादून के बसंत विहार में एक स्कूटर की डिग्गी से ढाई लाख रुपये चोरी हो गए। यह घटना एक मई की रात को हुई। पीड़ित, डॉ. डीएस लिंगवाल, ने अपने स्कूटर को परिचित के घर के बाहर पार्क किया था। जब वह लौटे, तो...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। बसंत विहार में घर के बार खड़े स्कूटर की डिग्गी से ढाई लाख रुपये चोरी हो गए। एक मई की रात हुई घटना में आठ मई को बसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात डा. डीएस लिंगवाल निवासी एचएनबी कॉलोनी, लेन तीन, अजबपुर के साथ हुई। उन्होंने बताया कि बीते एक मई की रात 10:40 बजे वह परिचित सुनील गुप्ता निवासी फेज दो, बसंत विहार के यहां खाने पर पहुंचे। अपना स्कूटर उनके मकान के बाहर पार्क कर दिया। स्कूटर की डिग्गी में 2.50 लाख रुपये रखे थे। वहां से खाने के बाद रात 11:40 बजे अजबपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे।
इस दौरान डिग्गी चेक की तो उसमें रखे ढाई लाख रुपये चोरी हो गए थे। यह देखकर वह हैरान रह गए। तत्काल परिचित से संपर्क किया और घटना बताई। अगले दिन पुलिस को सूचना दी। बसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने बताया कि पीड़ित ने आठ मई को लिखित शिकायत दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।