होशियारपुर और भटिंडा में मिसाइल के हिस्सों जैसा मलबा मिला
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, होशियारपुर में एक खेत में मिसाइल के भागों जैसा मलबा मिला है। भटिंडा में भी कुछ अज्ञात वस्तुओं के धातु के हिस्से मिले। ग्रामीणों ने विस्फोट और आसमान में चमकती...

होशियारपुर/भटिंडा, एजेंसी। भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के होशियारपुर के एक खेत में मिसाइल के हिस्सों जैसा मलबा मिला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि भटिंडा में भी दो जगहों पर कुछ अज्ञात वस्तुओं के धातु के हिस्से मिले। भटिंडा में तुंगवाली गांव के एक खेत में एक अज्ञात वस्तु का मलबा मिला। एक ग्रामीण ने कहा कि गुरुवार रात को कुछ वस्तुएं खेत पर गिरीं और जोरदार विस्फोट हुआ। इससे पास के एक घर की खिड़कियां, दरवाजे और मवेशियों का शेड क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ ग्रामीणों ने दावा किया कि आसमान में चमकती रोशनी दिखाई पड़ी। इससे इलाके में दहशत फैल गई।
खेत में तीन फुट गहरा गड्ढा बना एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि खेत पर वस्तुओं के गिरने से तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया। पुलिस ने कहा कि इन वस्तुओं के बारे में सेना ही सही जानकारी दे सकेगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने स्थानीय लोगों को जमीन पर पड़े किसी भी धातु के मलबे को न छूने की चेतावनी दी है। भठिंडा के बुर्ज महिमा गांव में भी एक खेत में धातु के हिस्से मिले। अधिकारियों ने कहा कि पठानकोट जिले में भी गोले जैसी दिखने वाली एक धातु की वस्तु मिली है। वायुसेना की टीम घटनास्थल पर पहुंची होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (अन्वेषण) मुकेश कुमार ने कहा कि धातु का मलबा गुरुवार शाम को मिला, जो मिसाइल का प्रतीत होता है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वायुसेना को सूचित किया और उस इलाके की घेराबंदी कर दी जहां मलबा मिला था। अधिकारी ने कहा कि वायुसेना के अधिकारियों की एक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंची। उसने प्रारंभिक निरीक्षण किया और मलबे को जांच और निपटान के लिए अपने साथ ले गई। अधिकारियों ने कहा कि वस्तु का विश्लेषण जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।