केस दर्ज कराने पहुंचा तो थाने में मिली चोरी की बाइक
पटना जंक्शन पर एक युवक की बाइक चोरी हो गई। जब वह रेल थाने में शिकायत करने गया, तो उसकी बाइक वहीं पाई गई। एक बदमाश बाइक लेकर भागा था, जिसे यात्रियों ने पकड़ लिया। युवक ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज...

पटना जंक्शन पर शुक्रवार को टिकट कटाने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। जब वह रेल थाने में केस दर्ज कराने पहुंचा तो उसकी चोरी हुई बाइक वहां खड़ी मिली। जिसे देख वह दंग रह गया। वहीं उसे जानकारी मिली कि एक बदमाश बाइक लेकर भाग रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया था। इसके बाद पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। कोतवाली थाना इलाके के नेहरूनगर निवासी श्रवण कुमार सिंह शुक्रवार को पटना जंक्शन टिकट कटाने गया था। उन्होंने अपनी बाइक को हनुमान मंदिर के पास स्थित बुकिंग कार्यालय के पास खड़ी की थी। जब टिकट लेकर वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक नहीं मिली तो वह केस दर्ज कराने के लिए रेल थाना पहुंचा। जहां उसकी बाइक खड़ी थी। पुलिस कर्मियों ने उसे बताया कि इस बाइक को एक बदमाश लेकर भाग रहा था। उसी दौरान वहां मौजूद यात्रियों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई करने के बाद रेल पुलिस को सौंप दिया। बाइक चोरी करने वाला अभिषेक कुमार चौक थाना इलाके के लाल इमली पटनासिटी का रहने वाला है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर रेल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित के खिलाफ रेल थाने में पहले से भी केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।