Congress President Mallikarjun Kharge to Visit Bihar for Key Meetings and Rallies दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCongress President Mallikarjun Kharge to Visit Bihar for Key Meetings and Rallies

दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 और 20 अप्रैल को बिहार के बक्सर और पटना में सभा को संबोधित करेंगे। वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और विधानसभा चुनाव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में सभा को संबोधित करेंगे। दोनों जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वे बैठक भी करेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को देखते हुए आवश्यक तैयारियां की जा रही है। वे 19 अप्रैल को एससी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित जनसभा को बक्सर में संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पटना आ जाएंगे। पटना में 20 अप्रैल को बापू सभागार में पार्टी के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। दोनों स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के स्तर पर तैयारियां की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को टास्क सौंपा गया है। अपने बिहार दौरे में कांग्रेस अध्यक्ष इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ मंत्रणा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।