फिटनेस के लिए हिन्दुस्तान डबलोथॉन में 27 को दौड़ेगा पटना
आप अपने शरीर को चुस्त-तंदुरुस्त रखने के लिए हिन्दुस्तान डबलोथॉन में भाग ले सकते हैं। यह आयोजन रविवार को पटना में होगा, जिसमें दौड़ और साइकिलिंग के लिए अलग-अलग श्रेणियाँ हैं। विजेताओं को पुरस्कार और...

आप अपने शरीर को रखना चाहते हैं चुस्त-तंदुरुस्त और देखना चाहते हैं कि आप में कितनी है फूर्ति है तो आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान आपको पूरे शहरवासियों के साथ दौड़ लगाने और साइकिलिंग का मौका देने जा रहा है। हिन्दुस्तान आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अनोखी पहल लेकर आया है। रविवार को ‘हिन्दुस्तान डबलोथॉन का पटना में आयोजन होगा। बुडको की ओर से प्रस्तुत और हीरो साइकिल्स की ओर से प्रायोजित यह आयोजन रविवार को पांच बजे सुबह शुरू होगा। इसमें सभी प्रतिभागी एक साथ दौड़ेंगे या साइकिलिंग करेंगे। दौड़ और साइकिलिंग दोनों ही दो श्रेणियों में होंगे। जूनियर श्रेणी में 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें 9 से 14 साल के बच्चे भाग लेंगे। सीनियर श्रेणी में 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें 14 साल से ऊपर के लोग भाग लेंगे। डबलोथॉन में स्कूल, कॉलेज के छात्र- छात्रा, युवा, महिलाएं, सरकारी कर्मी और बीएमपी स्टाफ भाग ले सकते हैं। विजेताओं को पदक, पुरस्कार और प्रमाण दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 8210035763 और 9717688490 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये रहेगा रूट : 5 किलोमीटर साइकिलिंग और दौड़ की शुरुआत वेटनरी प्लेग्राउंड से होगी। चितकोहरा होते हुए, संजय गांधी जैविक उद्यान (गेट नंबर 2) के पास से यू- टर्न होते हुए, चितकोहरा गोलंबर होते हुए वापस वेटनरी प्लेग्राउंड आना होगा। 2 किलोमीटर दौड़ की शुरुआत भी वेटनरी प्लेग्राउंड से होगी। एयरपोर्ट के (पहला गेट) के पास से यू-टर्न लेकर वापस वेटनरी प्लेग्राउंड आना होगा।
ये भी हैं स्पॉन्सर
गुडविल पार्टनर : पावरग्रिड
हेल्थ पार्टनर : एशियन सिटी हॉस्पिटल
पार्टनर्स : आशीर्वाद एनजीआईसीओएन ग्रुप,
कोटक महिन्द्रा बैंक, पटना कैंसर सेंटर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।