शिकायतों की जांच को पहुंची थी सीबीआई की टीम : आईआईटी पटना
आईआईटी पटना प्रशासन ने सीबीआई टीम के कैंपस आगमन पर स्पष्ट किया कि कोई छापा नहीं मारा गया। सीबीआई सदस्य शिकायतों की जांच के लिए आए थे, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं ले गए। प्रो. एके ठाकुर ने कहा कि सीबीआई...

आईआईटी पटना प्रशासन ने कैंपस में सीबीआई टीम के पहुंचने पर अपना पक्ष रखा है। संस्थान के अकादमिक संकायाध्यक्ष प्रो. एके ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आईआईटी पटना में किसी तरह का छापा नहीं मारा है। सीबीआई टीम के सदस्य आईआईटी पटना के बारे में मिली विभिन्न प्रकार की शिकायतों की जांच करने पहुंचे थे। प्रो. ठाकुर ने संस्थान का पक्ष रखते हुए यह कहा है कि सीबीआई अफसरों की टीम कैंपस से किसी तरह का कागजात भी अपने साथ लेकर नहीं गई है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह स्वीकारा कि सीबीआई के अफसर आईआईटी पटना की ओर से संचालित हो रहे ऑनलाइन कोर्स, फर्नीचर खरीद, हालिया नियुक्ति में गड़बड़ी, निविदा और अन्य प्रकार की प्राप्त शिकायतों की जांच करने पहुंचे थे। प्रो. ठाकुर के शब्दों में 'सीबीआई की टीम आईआईटी पटना कैंपस विजिट करने पहुंची थी'। गौरतलब है कि 12 मार्च को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम आईआईटी पटना पहुंची थी। इस दौरान सीबीआई के अफसरों ने संस्थान में कई तरह की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उन बिंदुओं की जांच की। जांच एजेंसी से जुड़े अफसरों ने कई घंटे तक संस्थान परिसर में कई प्रकार के तथ्यों को जांचा और परखा। इधर आईआईटी पटना कैंपस परिसर में सीबीआई की दबिश से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।