खेलो इंडिया के प्रतीक का अनावरण 14 को सीएम करेंगे
बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का प्रतीक और शुभंकर 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अनावरण किया जाएगा। पटना के ज्ञान भवन में गेम्स का एंथम और जर्सी भी पेश की जाएगी। इस कार्यक्रम में...

बिहार में चार से 15 मई तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के प्रतीक और शुभंकर का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 अप्रैल को करेंगे। इसके साथ ही गेम्स के एंथम और जर्सी का अनावरण पटना स्थित ज्ञान भवन में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार व युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, उपमुख्यमंत्री सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहेंगे। राज्य के पांच जिलों पटना, राजगीर (नालंदा), गया, भागलपुर और बेगूसराय में खेलो इंडिया आयोजित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।