Mukesh Sahni Urges BJP to Include Nishads in SC Category for Votes निषादों का वोट चाहिए तो भाजपा आरक्षण दे: मुकेश, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsMukesh Sahni Urges BJP to Include Nishads in SC Category for Votes

निषादों का वोट चाहिए तो भाजपा आरक्षण दे: मुकेश

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भाजपा को सलाह दी है कि बिहार के निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करना चाहिए। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि निषाद अब केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
निषादों का वोट चाहिए तो भाजपा आरक्षण दे: मुकेश

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने भाजपा को सलाह दी है कि उसे निषादों (मछुआरों) का वोट लेना है, तो पश्चिम बंगाल की तरह बिहार के निषादों को भी अनुसूचित जाति में शामिल कराए। मेरी लड़ाई निषादों के हक और अधिकार दिलाने की है, जिससे पीछे नहीं हटूंगा। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि निषादों के हक की लड़ाई लड़ने वालों को झोला उठाने वाला कहना महंगा पड़ेगा। यह पूरे निषाद समाज और बिहार का अपमान है। निषाद समाज अब लोडर नहीं, लीडर है।

दावा किया भाजपा के नेता मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन मैं उनसे मिलना नहीं चाहता। विधानसभा चुनाव तेजस्वी और मेरे नेतृत्व में होगा सहनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी और मेरे नेतृत्व में होगा। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर मल्लाह का बेटा उप मुख्यमंत्री बनेगा। अब जब दो-चार महीने में इनकी विदाई होने वाली है। बिहार के निषाद और अति पिछड़े अब इतने कमजोर नहीं हैं कि वे आपका झंडा उठाएंगे, अब वे अपने अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे। मौके पर पूर्व आईपीएस नरूल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, सुनील निषाद और अर्जुन सहनी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।