राहुल बयानवीर नेता हैं, कर्मवीर नहीं बन सकते : नितिन
पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वे केवल बयानबाजी करते हैं और उनकी कोई उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल को चिंतन की जरूरत है और कांग्रेस में उनकी स्थिति...

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिर्फ बयानवीर हैं। उन्होंने न तो आज तक कोई काम किया है न ही उनकी कोई उपलब्धि है, जिसे लोग याद रखें। वे कभी कर्मवीर नहीं बन सकते हैं। राहुल गांधी को भ्रमण से ज्यादा चिंतन की जरूरत है। मंगलवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि सांसद के रूप में उनकी कमेटी में क्या हैसियत है, ये सबको पता है। राहुल गांधी का न तो पार्टी में कोई कद बचा है, न ही पार्टी के लोगों के बीच कोई इज्जत। आज के समय में उनका हाल ऐसा है कि वह किसी राज्य में जाकर इस बात की चुनौती नहीं दे सकते हैं कि यहां हमारी सरकार बनेगी। राहुल गांधी को अपने ऊपर मंथन करने की जरूरत है कि उनके समय में कांग्रेस का ऐसा हाल क्यों होते जा रहा है। एक दिशाहीन व्यक्ति देश को कभी प्रगति की राह पर लेकर नहीं जा सकता। राहुल गांधी को यह जानकारी होनी चाहिए कि उनकी दादी और उनके पूर्वजों ने अपनी राजनीति चमकाने और सत्ता पाने के लिए संविधान को नुकसान पहुंचाया था। ऐसे में उनके या उनके परिवार की तरफ से संविधान बचाने की बात करना एक पॉलिटिकल स्टंट से ज्यादा कुछ और नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।