पीपीयू के कॉलेजों में बनेगा रिसर्च सेल, विवि स्तर पर होगी मानिटरिंग
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों को रिसर्च में सशक्त बनाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। कॉलेजों के लिए रिसर्च सेल बनेगा, शिक्षकों को प्रोजेक्ट दिलाने में मदद मिलेगी और लैब्स को अपग्रेड किया...

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों को अब रिसर्च को लेकर सशक्त बनाया जाएगा। साधन संपन्न वाले कॉलेजों को उनके लैब को अपग्रेड करने के साथ-साथ शिक्षकों को भी देश के विभिन्न एजेंसियों से प्रोजेक्ट दिलाएं जाएंगे। इसके लिए कॉलेज स्तर पर भी रिसर्च सेल गठित होगी। इसकी मॉनिटरिंग विश्वविद्यालय स्तर पर होगी। इस बाबत पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने पहल की है। विवि को रिसर्च के लेवल पर मजबूती दी जाएं, इसके लिए अधिकारियों की एक बैठक फरवरी के पहले सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बताया कि कॉलेज एवं पीजी विभागों को मजबूत किया जाएगा। साइंस लैब को व्यवस्थित कर नैक में ए एवं बी प्लस ग्रेड पाने वाले कॉलेजों को उनके साधन के अनुरूप प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
फंडिंग एजेंसियों से दिलाई जाएगी वित्तीय मदद
इन कॉलेजों में देश एवं विदेशों के बड़े फंडिंग एजेंसियों से वित्तीय मदद दिलाई जाएगी। उन कॉलेजों के शिक्षकों से डीएसटी, डीबीटी, सीएसआइआर, आइसीएमआर, आइएनएसए आदि एजेंसियों के अनुरूप रिसर्च प्रोजेक्ट लिखवाएं जाएंगे। इसकी निगरानी विवि के स्तर पर होगा। कुलपति ने कहा कि वर्तमान में आइसीएमआर व सीएसआइआर के स्तर पर कई मेजर व माइनर प्रोजेक्ट को लेकर कार्य कराया जा रहा है। इसका लाभ यहां के कॉलेजों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीपीयू के कॉलेजों में वर्षों से चल रहे पुराने प्रोजेक्ट से संबंधित और प्रोजेक्ट लिए जाएंगे। यहां के सेंटर ऑफ एक्सलेंस को पुनर्जीवित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।