Patna District Resolves Over 11 558 Land Dispute Cases in 90 Days अतिक्रमण से संबंधित मामले 90 दिनों के अंदर निपटाएं सीओ, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna District Resolves Over 11 558 Land Dispute Cases in 90 Days

अतिक्रमण से संबंधित मामले 90 दिनों के अंदर निपटाएं सीओ

पटना जिले में अंचलाधिकारियों और थानाध्यक्षों ने 11,558 अतिक्रमण से संबंधित मामलों का निपटारा किया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भूमि विवादों का समाधान थाने के स्तर पर करने का निर्देश दिया, जिससे आपसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 April 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण से संबंधित मामले 90 दिनों के अंदर निपटाएं सीओ

अतिक्रमण से संबंधित मामलों को अधिकतम 90 दिनों के अंदर निपटाएं। पटना जिले में अंचलाधिकारियों और थानाध्यक्षों के द्वारा अबतक 11 हजार 558 मामले को निपटाया गया है। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भूमि विवाद और अतिक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीओ और थानेदारों को यह निर्देश दिए। भूमि विवाद से संबंधित मामले हर शनिवार को थानों में निपटाए जाते हैं। जिले के सभी अंचलों द्वारा अब तक 11 हजार 558 मामलों का निपटारा किया गया है। डीएम ने कहा कि भूमि विवादों का निपटारा यदि थाने के स्तर से कर दिया जाए ताकि काफी हद तक आपसी कलह को समाप्त किया जा सकता है। अंचलाधिकारी और थानेदार शनिवार को जरूर ऐसे मामलों के निपटाने के लिए बैठक करें। बैठक में डीएम ने आरटीपीएस में प्रगति की समीक्षा की। इसमें कुल एक्सपायर्ड मामलों की संख्या 05 है। फतुहा में एलपीसी, घोसवरी, पालीगंज एवं पंडारक में श्रमिक दुर्घटना योजना तथा पुनपुन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का एक आवेदन एक्सपायर्ड है। डीएम ने श्रम अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब नियमानुसार मामले का निपटारा करने को कहा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।