Patna s Sandalpur Urban Primary Health Center Achieves National Quality Assurance Certification संदलपुर यूपीएचसी को मिला एनक्वास प्रमाणपत्र, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPatna s Sandalpur Urban Primary Health Center Achieves National Quality Assurance Certification

संदलपुर यूपीएचसी को मिला एनक्वास प्रमाणपत्र

पटना के संदलपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) को एनक्वास प्रमाण पत्र मिला है। यह राज्य का पहला सरकारी अस्पताल है जिसे यह मान्यता मिली है। यूपीएचसी ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
संदलपुर यूपीएचसी को मिला एनक्वास प्रमाणपत्र

पटना में पहली बार कुम्हरार स्थित संदलपुर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड यानी एनक्वास प्रमाण पत्र हासिल हुआ है। इसके पूर्व राजधानी के किसी भी सरकार अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर का एनक्वास प्रमाण पत्र नहीं मिला है। राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को संदलपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हरार ने राष्ट्रीय चेकलिस्ट में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर यह प्रमाणन प्राप्त किया है। नेशनल हेल्थ सिस्ट्म्स रिर्सोस सिस्टम ने राज्य के एनएचएम मिशन निदेशक को इसकी जानकारी दी है। मालूम हो कि, अबतक राज्य में 27 अस्पतालों को ही राष्ट्रीय स्तर पर एनक्वास प्रमाणन हासिल हुआ है। वहीं 174 से अधिक अस्पतालों को राज्य स्तरीय मूल्यांकन में सफल करार दे राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। बेगूसराय के सर्वाधिक अस्पतालों ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रमाण पत्र हासिल किए हैं।

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, एनक्वास कार्यक्रम के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों की संतुष्टि के स्तर को साफ-सफाई, डॉक्टर-चिकित्साकर्मियों के व्यवहार, दवा उपलब्धता आदि विषयों पर फीडबैक के आधार पर अंक दिए प्रदान किए जाते हैं। इसी आधार पर अस्पतालों का प्रमाणीकरण किया जाता है। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों तक ले जाने व आमजन को उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।