फुटपाथ की स्थिति खराब, सड़क हादसे के शिकार हो रहे राहगीर
पटना में फुटपाथ की स्थिति खराब होने से पिछले छह महीने में दो हजार से अधिक लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। कई इलाकों में फुटपाथ टूटे हुए हैं और मेनहोल खुले हैं, जिससे लोग सड़क पर उतरने के लिए...

फुटपाथ की स्थिति ठीक नहीं रहने से राहगीर सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं। राजधानी पटना की बात करें तो किसी भी इलाके की सड़क के किनारे फुटपाथ सही स्थिति में नहीं है। राहगीर फुटपाथ पर चलते तो हैं लेकिन बार-बार उन्हें फुटपाथ से उतरना होता है। क्योंकि फुटपाथ जगह-जगह टूटा हुआ है। कई जगहों पर मेनहोल भी खुले हैं। फुटपाथ को बीच में तोड़कर रास्ता बना हुआ है। ऐसे में फुटपाथ पर चलने वाले को बार-बार सड़क पर चले आते हैं। ऐसे में पीछे से आ रही गाड़ी से उन्हें धक्का लग जाता है। जिला परिवहन कार्यालय की मानें तो पिछले छह माह में राजधानी पटना में फुटपाथ पर पैदल चलने वाले दो हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हुए है।
इसमें 1549 लोग ऐसे हैं जो फुटपाथ पर चलते हुए अचानक से सड़क पर उतर आये। बता दें कि राजधानी पटना की मुख्य सड़क से लेकर अन्य सड़कों के दोनों किनारे फुटपाथ नहीं है। अगर किसी सड़क पर फुटपाथ है भी तो उसका स्थिति सही नहीं है। या तो वो टूटा हुआ है या फिर पैदल चलने की स्थिति में नहीं है। तारामंडल, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र इलाकों में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं जिला परिवहन कार्यालय की मानें तो सबसे ज्यादा तारामंडल, बोरिंग रोड,बोरिंग केनाल रोड, पाटलिपुत्र इलाके के फुटपाथ पर पैदल चलने वाले लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं। क्योंकि इन इलाकों में सड़क के किनारे फुटपाथ है। ऐसे में लोग पैदल चलते है। लेकिन बार-बार सड़क पर उतर जाते है। अचानक से सड़क पर उतरने से दुर्घटना के शिकार होते हैँ। हर इलाके में फुटपाथ की हालत दयनीय राजधानी के हर इलाके में फुटपाथ की स्थिति लगभग खराब है। तारामंडल के सामने वाली सड़क के किनारे फुटपाथ है, लेकिन इस पर जगह-जगह गड्ढा है। बिजली पोल लगे हुए है। इससे लोग फुटपाथ से बार-बार उतर जाते हैं। इससे गांधी मैदान, डाकबंगला की तरफ से तेजी से आने वाली गाड़ी उन्हें पीछे से धक्का मार देती है। यही स्थिति बोरिंग केनाल रोड, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र, कुर्जी, मैनपुरा, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर आदि इलाके में हैं। गांधी मैदान के चारो तरह फुटपाथ बने हुए है। लेकिन फुटपाथ सही हालत में नहीं होने से पैदल चलने वाले बार-बार मुख्य सड़क पर आ जाते हैं। इससे दुर्घटना होती है। कोट मुख्य सड़क से लेकर अन्य सड़कों पर भी फुटपाथ की स्थिति सही नहीं है। राहगीर फुटपाथ पर चलते तो है लेकिन सही स्थिति में नहीं होने के कारण फुटपाथ से बार-बार उतरते हैं। इससे सड़क दुर्घटना के शिकार होते हैं। पिंकू कुमार, एडिशनल डीटीओ पटना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।