वाहन के ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
सुगौली। निज संवाददाता थाना के राजमार्ग पर जनता चौक के समीप सोमवार देर रात

सुगौली। निज संवाददाता थाना के राजमार्ग पर जनता चौक के समीप सोमवार देर रात बस के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर उसकी पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। मृतक मझौलिया थाना क्षेत्र राजाभार दूसादपट्टी गांव निवासी हरेंद्र पासवान का पुत्र राजन कुमार(19) बताया जाता है। इस बाबत घटनास्थल पर पहुंचे दरोगा सुनील चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना पर बस की पहचान कर रामगढ़वा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसे रामगढ़वा पुलिस ने उसे पकड़ जब्त कर लिया है। मृतक अपने किसी रश्तिेदार के घर से वापस आकर अपने घर राजाभार जा रहा था।
जहां थाना के जनता चौक पर सामने से आ रही बस के चपेट में आ गया। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है। मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।