Suspicious Death of 27-Year-Old Woman in Akouna Village Investigation Underway संदग्धि स्थिति में 27 वर्षीय एक महिला की मौत घर में मिला शव, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSuspicious Death of 27-Year-Old Woman in Akouna Village Investigation Underway

संदग्धि स्थिति में 27 वर्षीय एक महिला की मौत घर में मिला शव

पकड़ीदयाल के चोरमा पंचायत के अकौना गांव में पुलिस ने 27 वर्षीय रिंकू देवी का संदिग्ध शव बरामद किया। पति राकेश शाह के साथ दो साल पहले शादी हुई थी। ससुराल वालों ने सुबह शव मिलने की सूचना दी। शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 May 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
 संदग्धि स्थिति में 27 वर्षीय एक महिला की मौत घर में मिला शव

पकड़ीदयाल, निसं। थाना क्षेत्र के चोरमा पंचायत के अकौना गांव में एक महिला का संदग्धि स्थिति में पुलिस ने शव बरामद किया है मृतका की पहचान रिंकू देवी(27) पति राकेश शाह के रूप में हुई है। मृतका रिंकू देवी के ससुराल वालों ने बताया कि सुबह में घर खोला गया तो बस्तिर पर शव मिला जिसकी सूचना पुलिस को की गई पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतका के ससुर अच्छेलाल व सास कबूतरी देवी ने बताया कि आठ माह का पोता है । दूध पीने के लिए रो रहा था। रूम के अंदर जाकर देखा गया तो रिंकू देवी बस्तिर पर पड़ी थी।

वहीं मृतका के मायके पताही थाना क्षेत्र के सरैया गोपालपुर है । मृतका रिंकू देवी व राकेश शाह की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। वहीं संदर्भ में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि संदग्धि स्थिति में एक महिला का शव उसी के रूम से बरामद किया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी। अभी तक थाना में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।