Photograph of prisoners from Beur Jail causing panic पटना के बेऊर जेल से कैदियों का फोटो वॉयरल होने से मचा हड़कंप, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPhotograph of prisoners from Beur Jail causing panic

पटना के बेऊर जेल से कैदियों का फोटो वॉयरल होने से मचा हड़कंप

अति संवेदनशील बेऊर जेल से कैदियों का फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने से हड़कंप मच गया है। फोटो में चार कैदियों को पूजा व मौज-मस्ती करते देखा गया है। इस मामले के उजागर होने से जेल में एंड्राएड मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 31 Oct 2019 01:17 AM
share Share
Follow Us on
पटना के बेऊर जेल से कैदियों का फोटो वॉयरल होने से मचा हड़कंप

अति संवेदनशील बेऊर जेल से कैदियों का फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल होने से हड़कंप मच गया है। फोटो में चार कैदियों को पूजा व मौज-मस्ती करते देखा गया है। इस मामले के उजागर होने से जेल में एंड्राएड मोबाइल के प्रयोग का खेल भी उजागर हुआ है।

बुधवार को कैदियों का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद जेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। फोटो में जिन कैदियों की तस्वीर कैद पायी गई है, उनमें एक मार्बल कारोबारी हत्याकांड के आरोपित अजय राय तथा तीन अन्य बंदी बैजू, राजू व भोला शामिल हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक मार्बल कारोबारी की हत्या के मामले में अजय राय 9 मई 2018 को बेऊर जेल में बंद हुआ था और 17 अक्टूबर 2018 को ही जमानत पर छूट गया था। शराब तस्करी के मामले में उसे गिरफ्तार दोबारा पुलिस ने 3 सितंबर 2019 को जेल भेजा है। वह जेल में बंद है जबकि बैजू 16 मार्च 2018 से जेल में बंद था। 17 जुलाई 2019 को वह भी जमानत पर छूट गया। राजू और भोला भी पूर्व में ही जमानत पर छूट चुका है।

जेल अधीक्षक जवाहर लाल प्रभाकर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वॉयरल किया गया फोटो एक साल पुराना है। सोशल मीडिया पर वॉयरल फोटो को ताजा बताने के पीछे किसी की शरारत है। मामले की जांच कर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए संस्तुति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।