दानापुर: मरम्मत के लिए दो दिन बंद रहेगा पीपापुल
पीपापुल, जो दियारा का लाइफलाइन है, बुधवार और गुरुवार तक मरम्मत के लिए बंद रहेगा। गंगा का जलस्तर घटने से पुल कई जगहों पर खतरनाक हो गया था। दियारावासी इस दौरान नाव से आवागमन करेंगे। पुल के मरम्मत के लिए...

दियारा का लाइफ लाइन कहा जाने वाला पीपापुल से दो दिन आवागमन बंद रहेगा। पुल को मरम्मत के लिए बुधवार और गुरुवार दोपहर तक बंद रखा जाएगा। पीपापुल बंद रहने से दो दिन दियारावासी नाव से आवागमन करेंगे। बता दें कि गंगा का जलस्तर घटने से पीपापुल कई जगहों पर खतरनाक हो गया था। पुल के पहुंच पथ के पास ऊंचा नीचा होने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। ओवरलोड वाहनों के आने जाने से समस्या और बढ़ गई थी। ठेकेदार ई. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल बनने के बाद गंगा का जलस्तर छह से सात फीट कम गया है। जिससे पहुंच पथ के पास रास्ता ऊंचा नीचा हो गया था। पुल मरम्मत करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। बुधवार से कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि गुरुवार दोपहर तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस दरम्यान पुल से आवागमन बंद रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।