Ravi Gop s Jail Cell Raided Four Mobile Phones and Chargers Seized बेऊर जेल में रवि गोप के वार्ड से चार मोबाइल और चार्जर बरामद , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRavi Gop s Jail Cell Raided Four Mobile Phones and Chargers Seized

बेऊर जेल में रवि गोप के वार्ड से चार मोबाइल और चार्जर बरामद

बेऊर जेल में बंद कुख्यात रवि गोप के वार्ड से चार मोबाइल फोन और दो चार्जर बरामद किए गए। वह मोबाइल के जरिए अपने गुर्गों से संपर्क कर रहा था। जेल प्रशासन ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। रवि गोप के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
बेऊर जेल में रवि गोप के वार्ड से चार मोबाइल और चार्जर बरामद

बेऊर जेल में बंद कुख्यात रवि गोप के वार्ड से चार मोबाइल फोन और दो चार्जर बरामद किए गए हैं। मोबाइल के जरिये वह अपने गुर्गों से संपर्क कर रहा था। गुप्त सूचना पर जेल प्रशासन ने रविवार की दोपहर वार्ड में छापेमारी कर प्रतिबंधित चीजें बरामद की। जेल अधीक्षक नीरज कुमार झा ने बताया कि जेल मैनुअल का दुरुपयोग करने पर रवि गोप के खिलाफ बेऊर थाने में केस दर्ज कराया जा रहा है। कुख्यात रवि गोप बेऊर जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है। जेल अधिकारियों को पता चला था कि वह मोबाइल के जरिए जेल के अंदर से अपने साथियों से बातचीत करता है। रविवार दोपहर सूचना मिल थी कि रवि गोप ने मोबाइल और चार्जर बाहर निकाल कर रखा है। जिसके बाद जेल प्रशासन ने दोपहर करीब दो बजे रवि गोप के गोदावरी खंड स्थित वार्ड में छापेमारी की। वहां से चार स्मार्ट फोन और दो चार्जर जब्त किए गए। जेल प्रशासन ने बरामद सामान की सूची बेऊर थाने को भेज रवि गोप के खिलाफ केस दर्ज करने का आवेदन दिया है। घटना पर संज्ञान लेते हुए कुख्यात के अन्य जेल में स्थानांतरित किए जाने की कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जेल अधीक्षक ने कहा कि अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए जेल में आगे भी छापेमारी जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।