Three Robbers Arrested After Attempted Daylight Heist on Finance Employee छावनी में सेना के जवानों ने फाइनेंस कर्मी से छिनतई करते 3 को पकड़ा, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsThree Robbers Arrested After Attempted Daylight Heist on Finance Employee

छावनी में सेना के जवानों ने फाइनेंस कर्मी से छिनतई करते 3 को पकड़ा

सेना क्षेत्र में उज्जीवन फाइनेंस के एक कर्मी से दिनदहाड़े छिनतई करने का प्रयास करने वाले तीन बदमाशों को जवानों ने पकड़ लिया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई। घटना बुधवार दोपहर की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 April 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
छावनी में सेना के जवानों ने फाइनेंस कर्मी से छिनतई करते 3 को पकड़ा

सेना क्षेत्र में दिनदहाड़े उज्जीवन फाइनेंस के एक कर्मी से छिनतई करना तीन बदमाशों को महंगा पड़ गया। जवानों ने अपने सामने छिनतई होता देख तीन बदमाशों को पकड़ लिया। वाक्या बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब का है। बदमाशों के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुआ है। जवानों ने तीनों बदमाशों की पिटाई कर दी। इसके बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कुलहड़िया निवासी विकास यादव, शंकर कुमार चौधरी और कोईलवर निवासी सोनू यादव है। मनेर थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान नीलकंठ टोला निवासी फाइनेंस कर्मी रवि रंजन अपनी बाइक से शाहपुर से दानापुर की ओर दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास जा रहे थे। वह सीएचपी काउंटर का ढाई लाख रुपए को लेकर उज्जीवन फाइनेंस के सगुना ब्रांच में जमा करने आ रहे थे। सेना क्षेत्र में अखौड़ा हॉल के गेट के पास पहुंचे थे कि पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने ओवरटेक करते हुए रवि को रोका। इसके बाद एक ने पिस्टल निकाल लिया। तभी रवि बाइक को गिराते हुए हॉल के गेट की तरफ शोर मचाते हुए भागा।

शोर सुनकर जवानों ने बदमाशें को खदेड़कर पकड़ा

शोर-शराबा की आवाज सुनकर जवान उस ओर दौड़ पड़े। जवानों को आते देख एक बदमाश दानापुर से शाहपुर जा रही ऑटो में जबरन घुस गया और पिस्टल गिरा दी। लेकिन जवानों ने पीछा कर सेना क्षेत्र में ही उसे पकड़ लिया। इधर, अन्य दो बदमाशों को भी जवानों ने पकड़ लिया और बाइक जब्त कर लिया। पकड़े गए दूसरे बदमाश के पास से भी एक पिस्टल बरामद किया गया। तीनों बदमाशों ने दोस्त नगर निवासी अंकित शर्मा पर रुपए छिनतई करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।