Brutal Murder of 7-Year-Old Girl Missing Since April 20 Shocks Community मझौलिया में बच्ची की नृशंस हत्या, गला व हाथ काटा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBrutal Murder of 7-Year-Old Girl Missing Since April 20 Shocks Community

मझौलिया में बच्ची की नृशंस हत्या, गला व हाथ काटा

बीते 20 अप्रैल से गायब मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की सात वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव बुधवार की सुबह बरवां सेमरा घाट पंचायत के सिसवानी सरेह में

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 24 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
मझौलिया में बच्ची की नृशंस हत्या, गला व हाथ काटा

मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 अप्रैल से लापता सात वर्षीया बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी गई है। उसका क्षत-विक्षत शव बुधवार सुबह बरवां सेमरा घाट पंचायत के सिसवानी सरेह में मिला। अपराधियों ने उसका गला व हाथ भी काट दिया है। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है। सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इधर, मझौलिया थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, एसडीपीओ विवेकदीप घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया गया है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लोगों ने बताया कि बीते 20 अप्रैल की देर शाम बच्ची पड़ोस में शादी समारोह के दौरान हो रही हनुमान आराधना में गई थी। भोज खाने के बाद वह घर लौट गई। इसके बाद दोबारा हनुमान आराधना देखने के लिए वह पहुंच गई। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने ढूंढ़ा लेकिन कुछ पता नहीं चला। 22 अप्रैल को परिजनों ने बच्ची के गायब होने का सनहा दर्ज कराया। बुधवार सुबह लोगों ने बच्ची का क्षत-विक्षत शव देखा। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुखिया शौकत अली ने घटना की सूचना मझौलिया पुलिस को दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।