Corruption in Education Department Investigation Initiated Following DM s Directive शिक्षा विभाग : विद्यालय सुदृढ़ीकरण की योजना बनी फांस, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsCorruption in Education Department Investigation Initiated Following DM s Directive

शिक्षा विभाग : विद्यालय सुदृढ़ीकरण की योजना बनी फांस

शिक्षा विभाग : विद्यालय सुदृढ़ीकरण की योजना बनी फांस

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा विभाग : विद्यालय सुदृढ़ीकरण की योजना बनी फांस

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। डीएम के द्वारा विद्यालय सुदृढ़ीकरण की योजना में किए गए गड़बड़ी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने का निर्देश दिए जाने के तीन दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद भी शिक्षा विभाग टाल मटोल कर रहा है। कार्रवाई नहीं होने से शिक्षा पदाधिकारी भी लोगों की नजर में संदेह के घेरे में आ रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग में हुए करोड़ो रुपए के अनियमितता पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। इस बीच मंगलवार को शिक्षा विभाग के डीपीओ का संबंधित शाखा का प्रभार बदल दिया गया। डीपीओ स्थापना तथा योजना एवं लेखा शाखा के प्रभार में रहे डीपीओ संजय कुमार से दोनों शाखा का प्रभार ले लिया गया। इसी दोनों शाखा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यालय सुदृढ़ीकरण के तहत मरम्मति, चाहरदीवारी, किचेन शेड निर्माण, वायरिंग सहित अन्य कार्य कराया गया। डीपीओ संजय कुमार को स्थापना एवं योजना लेखा शाखा से हटाए जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता का प्रभार दिया गया है। वहीं स्थापना शाखा का प्रभार डीपीओ दिप्ती को दिया गया जिसके जिम्मे पहले से एसएसए शाखा था। वहीं योजना एवं लेखा शाखा का प्रभार डीपीओ नीलम राज को दिया गया जिनके जिम्मे पहले से एमडीएम शाखा है। डीपीओ संजय से स्थापना एवं योजना लेखा का प्रभार हटाने को लोग कार्रवाई की शुरूआत मान रहे हैं। वहीं डीपीओ संजय कुमार के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक नाम के सूची की संचिका उपलब्ध कराने के लिए जेई, एई को पत्र लिखा गया था। कार्यालय सूत्रों की मानें तो निर्धारित समय सीमा के अंदर वायरल सूची की संचिका उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर डीपीओ के द्वारा संबंधित जेई पर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। वहीं डीपीओ ने लिखित रूप से फर्जी हस्ताक्षर कर विपत्र समर्पित करने की सूचना देने वाले पांच विद्यालय प्रधानों से फर्जी हस्ताक्षर करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने से पहले संपूर्ण अभिलेख एवं साक्ष्य मांगा गया है। डीपीओ के द्वारा हलसी प्रखंड के प्रावि कोनाग मुशहरी, उमवि शेखपुरवा, उमवि खैरमा, रामगढ़ चौक प्रखंड के प्रावि कोयरी टोला नानेगढ़ एवं बड़हिया प्रखंड के श्री रामजानकी रामधन सिंह कन्या उवि के प्रधानाध्यापक से दोषी संवेदक, कर्मियों, कनीय तकनीकी प्रबंधक के मामले में स्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की है ताकि कार्रवाई कर जा सके। वहीं डीपीओ संजय कुमार ने कहा कि पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से फर्जी हस्ताक्षर किए जाने संबंधित साक्ष्य की मांग की गई है। साथ ही अन्य मामले एवं फर्जीवाड़ा पर भी कार्रवाई करने को लेकर तैयारी की जा रही है। नियमों का पालन करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।